Kolkata Knight Riders pledged to make a donation on PM-CARES Fund | वनइंडिया हिंदी

2020-04-03 1,099

Indian Premier League franchise Kolkata Knight Riders on Thursday pledged to make a donation to the Prime Minister’s Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations (PM-CARES) Fund that has been created to combat the ongoing crisis caused by the COVID-19 pandemic.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किया है. दो बार की आईपीएल चैम्पियन टीम ने अपने बयान में कहा है कि बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और अन्य ने मिलकर पीएम- केयर्स फंड में दान किया है, केकेआर और मीर फाउंडेशन महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल सरकारों को 50,000 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण दान करेंगे।

#KolkataKnightRiders #PM-CARESFund #KKR